शनि की साढ़ेसाती के लिए मंत्र जाप

शनि की साढ़ेसाती के लिए मंत्र जाप

शनि की साढ़ेसाती के असर से जूझ रहे हैं तो इसका भी उपाय है। वैसे, सच यह है कि साढ़ेसाती के दौरान गलत काम से बचने की कोशिश करते हुए अच्छे काम किए जाएं, तो यही साढ़ेसाती अच्छे फल देकर जाती है। कई बार तो यह लोगों को इतना धनवान बना देती है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी न हो। शनि की साढ़ेसाती का असर है तो इस दौरान शनि के वैदिक मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए।

श्री शनि वैदिक मंत्र

ॐ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीपतये शनयो रविस्र वन्तुनः।

इस मंत्र का जप करने से शनि की साढ़ेसाती का बुरा असर खत्म हो जाता है। ध्यान रखें कि 23,000 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

श्री शनि बीज मंत्र
ॐ शं शनैश्चरायै नम:
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: ।।


इस मंत्र का जाप शनिवार को ही करें। साढ़ेसाती के भय से मुक्ति पाने का सबसे आसान उपाय है ह।

श्री शनि पौराणिक मंत्र
श्री नीलांजन समाभासं, रवि पुत्रं यमाग्रजम।
छाया मार्तण्ड सम्भूतं, तं नमामि शनैश्चरम ।।


इस मंत्र का जाप करने से शनि की प्रसन्नता प्राप्त होती है।

Read More Similar Lord Shiva Articles

»   
Copyright © The Lord Shiva. All Rights Reserved.