सावन पहला सोमवार व्रत :
सावन का पूरा महीना यूँ तो भगवान शिव को अर्पित होता ही है। किन्तु सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। भारत के सभी द्वादश शिवलिंगों पर इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
आदिकाल से ही इस दिन का विशेष महत्व रहा है। कहा जाता है सावन के सोमवार का व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और दूध की धार के साथ भगवान शिव से जो मांगो वह वर मिल जाता है।