कथा मार्कण्डेय और यमराज की

जब मार्कन्डेय जी को उनके पिता ने बताया कि पुत्र तुम्हारा जीवन काल कम है और यदि तुम शिव जी के शरणागत हो जाओ तो तुम्हारी प्राण रक्षा हो जाएगी। इस पर मार्कन्डेय जी ने शिव जी की घोर उपासना करी। फिर जब मृत्यु का समय निकट आया तो यमराज मार्कन्डेय जी को लेने आ गए।

यमराज को आया देख मार्कन्डेय जी ने उनसे कहा, "कृपया करके आप मुझे शिव पूजन के लिए थोड़ा सा समय दें।"
 
यम नाराज होकर बोले,"काल किसी का इंतजार नहीं करता और अपना पाश मार्कन्डेय जी पर फेंक दिया।" 
 
जैसे ही मार्कन्डेय जी पर यम का पाश गिरा, जिस शिवलिंग का वह पूजन कर रहे थे उसमें से तत्काल स्वंय शिव जी प्रगट हो गये और अपने भक्त की प्राण रक्षा के लिए यमराज को त्रिशूल लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े। यम शिव जी के प्रकोप से भयभीत हो क्षमा याचना करने लगा। तब शिव जी शांत हुए। तो ऐसे हैं काल के भी काल प्रभु महाकाल शिव। 

Read More Similar Shiva Stories / Legends














Copyright © The Lord Shiva. All Rights Reserved.