Fasts/Festivals

सावन पहले सोमवार की पूजा विधि:

श्रावण  मास के प्रत्येक सोमवार को शिवजी के वर्त किये जाते हैं I  श्रावण मास मैं शिवजी के वर्त एब पूजा का विशेष महत्व हैं
शिवजी के यह वव्रत वहुत फलदायी मने जाते हैं इन व्रतों को करने वालेभक्तो से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं यह व्रत शिव जी के लिए किये जाते हैं  इन व्रतों मैं शिव जी का पूजन करके एक समय भोजन किया जाता हैं इस व्रत माँ भगवन शिव और मत पार्वती का ध्यान करते होए पूजन करना चहिये 
इसमें भगवन शिव प्रसन्न होकर मनवांछित फल देते हैं

श्रावण के प्रत्येक सोमवार को गणेशजी शिवजी पार्वती जी और नंदी की पूजा करने का विधान हैं 
शिवजी के पूजा मैं जल दूध, दही, चीनी, घी, पंचाम्रत कलावा, वस्त, चन्दन रोली चावल फूल विजया आक बेल पात्र, धतुरा कमलगट्टा पान सुपारी लोंग इलायची पंचमेवा धुप दीप दछिना सहित पूजा होती हैं साथ हे कपूर से आरती करके भजन-कीर्तन और जागरण करना कहिये 

पूजन के बाद कथा सुननी चहिये और किसी ब्राहमण से रुद्राभिषेक कराना चहिये ऐसा करने से भगवन शिव शीघ हे प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाए पूरी कर देते हैं सोमवार का व्रत करने से पुत्र , धन , विधा आदि मनवांछित फल के प्राप्ति होती हैं 
इस दिन सोलह सोमवार के व्रत की कथा का महात्मय सुनना चहिये
Copyright © The Lord Shiva. All Rights Reserved.